IND vs ZIM: व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों पर शुभमन गिल का बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात
भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में आलोचना करने वालों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होती है.
![IND vs ZIM: व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों पर शुभमन गिल का बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात Shubhman Gill Statement on Strike Rate Critics in white ball cricket IND vs ZIM: व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों पर शुभमन गिल का बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/a5a04ea3fb13ec03e8b036eeb04d02a01660123975379366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubhman Gill on Strike Rate Critics: वेस्टइंडीज दौरे पर 4-1 से जीत के बाद भारतीय टीम अब जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होगी. जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम में लंबे वक्त के बाद शामिल किए गए ओपनर शुभमन गिल ने सीरीज के पहले उन आलोचकों को जवाब दिया है जो उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छे स्ट्राइक रेट से खेलने में असमर्थ बताते हैं.
स्ट्राइक रेट की आलोचना नहीं करती परेशान
भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही आलोचना उन्हें परेशान नहीं करती है. उन्होंने कहा कि वह केवल टीम मैनेजमेंट की अपेक्षाओं को पूरा करने पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं. शुभमन ने कहा कि मुझे लगता है कि ल हमेशा उठाए जाएंगे, लेकिन मुझे वास्तव में इस बात की परवाह नहीं है कि लोग क्या कह रहे हैं जब तक कि मैं अपनी टीम की सफलता में योगदान करने में सक्षम हूं. मैं वहीं कर रहा हूं जो मेरी टीम मैनजेमेंट और मेरा कप्तान मुझसे उम्मीद करते हैं.
18 महीने बाद हुई वनडे में वापसी
भारत के इस प्रतिभाशाली युवा ओपनर की लंबे वक्त के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई है. हाल ही में वेस्टइंडीज में संपन्न हुई सीरीज में भी शुभमन का बल्ला खूब चला था. वहां उन्होंने भारत के ओर से सबसे अधिक 205 रन बनाए थे. अब वह जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के ओर से एक्शन में नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि मेरा ध्यान अभी टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाने का है. आपको बता दें कि शिखर धवन के कप्तानी में भारतीय टीम 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज जिम्बाब्वे में खेलेगी. सीरीज के सभी मैच हरारे क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.
यह भी पढ़ें:
Asia Cup 2022: कब हुई थी एशिया कप की शुरूआत, कौन-कौन जीत चुका है यह ट्रॉफी, जानिए सबकुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)