Watch: 4200 रुपये की शर्त, शुभमन गिल और कोच अभिषेक नायर की मजेदार टक्कर; जानें कौन जीता
IND vs Prime Minister's XI: भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स XI मैच बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया, लेकिन खाली समय में शुभमन गिल को जरूर मस्ती करते देखा गया.
Shubhman Gill Practice: 30 नवंबर से भारत और प्राइम मिनिस्टर्स XI का अभ्यास मैच खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते पहले दिन का शुरू ही नहीं हो पाया. इस बीच शुभमन गिल और टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर की टक्कर हुई, जिसमें 50 यूएस डॉलर यानी करीब 4,200 रुपये की शर्त भी लगी. शर्त यह थी कि शुभमन गिल और कोच नायर को गेंद से सामने लगी एक स्टम्प को हिट करना था. इस मजेदार टक्कर का BCCI ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी साझा किया है. दरअसल टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने परीक्षा रूप में गिल और नायर के सामने टारगेट रखा था.
फील्डिंग कोच टी दिलीप ने एक सफेद रेखा की ओर इशारा करते हुए बताया कि शुभमन गिल और अभिषेक नायर को यहां से गेंद को थ्रो करना होगा. परीक्षा शुरू होने से पहले ही कोच अभिषेक नायर ने कहा कि वो 50 यूएस डॉलर दांव पर लगा रहे हैं कि गिल उस एक स्टम्प को हिट नहीं कर पाएंगे. गिल-नायर अधिकतम तीन प्रयास कर सकते थे. शुभमन गिल और अभिषेक नायर, दोनों एक-एक बार स्टम्प को हिट करने में सफल रहे, लेकिन उसे पूरी तरह उखाड़ नहीं पाए.
View this post on Instagram
फील्डिंग कोच ने पहले ही थ्रो में किया कमाल
वैसे तो शर्त अनुसार शुभमन गिल और अभिषेक नायर को तीन-तीन प्रयास मिलने थे, लेकिन कई प्रयासों के बाद भी वो स्टम्प को उखाड़ पाने में नाकाम रहे. तभी टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप आए और पहले ही प्रयास में स्टम्प को उखाड़ डाला. टी दिलीप ने दिखाया कि क्यों वो एक बेहतरीन फील्डिंग कोच हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 की बात करें तो भारत फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में 295 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी. गिल अंगूठे की चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब अभ्यास सत्र को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो पूरी तरह फिट हो गए हैं और 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: