(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2024: शुभमन गिल-आवेश खान लौट सकते हैं इंडिया, सामने आई बड़ी वजह
Indian Cricket Team: भारतीय टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल और आवेश खान को टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारत लौटना पड़ सकता है. दोनों खिलाड़ी रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया के साथ गए थे.
Shubman Gill & Avesh Khan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है. हालांकि, टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद सुपर-8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 24 जून को आमने-सामने होगी. लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है.
शुभमन गिल और आवेश खान के साथ क्या है परेशानी?
दरअसल, भारतीय टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल और आवेश खान को टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारत लौटना पड़ सकता है. हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया के साथ थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल और आवेश खान का वीजा अमेरिका तक ही था. भारतीय टीम अपने पहले तीनों मैच अमेरिका में खेल चुकी है. अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेलना है. लिहाजा, शुभमन गिल और आवेश खान को वीजा संबंधी कारणों से भारत लौटना पड़ सकता है, क्योंकि दोनों के पास वेस्टइंडीज तक का वीजा नहीं है.
भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में पहुंची...
भारतीय टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराया. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. आयरलैंड और पाकिस्तान के बाद भारत ने मेजबान अमेरिका को हराया. इन लगातार 3 जीत के बाद भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है. हालांकि, भारत को अपना आखिरी लीग मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सुपर-8 राउंड में 24 जून को आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें-
ENG vs OMAN: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप के 17 सालों के इतिहास...