Shubman Gill and Bhuvneshwar Kumar SENA Test: शुभमन गिल एशिया के बाहर खेले जाने वाले टेस्ट में अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं. खासकर SENA देशों में गिल का रिकॉर्ड इतना खराब है कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी लगभग उन्हीं के बराबर रन बनाए हुए हैं. सुनकर आपको झटका जरूर लगा होगा, लेकिन यह सच है. गिल इन दिनों टीम इंडिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. 


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में गिल हिस्सा नहीं ले पाए थे. इसके बाद एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों गिल ने 31 और 28 रन बनाए थे. इसके बाद गाबा में खेले जा रहे टेस्ट की पहली पारी में गिल सिर्फ 01 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 


वहीं सेना देशों यानी दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टेस्ट में गिल के बैटिंग रिकॉर्ड की बात करें तो वह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड से काफी मिलता जुलता है. बता दें कि अब तक गिल और भुवनेश्वर ने न्यूजीलैंड में टेस्ट नहीं खेला. 


SENA टेस्ट में गिल और भुवनेश्वर का बैटिंग रिकॉर्ड 


SENA टेस्ट में शुभमन गिल: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने सेना टेस्ट में अब तक 26.7 की औसत से 481 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 319, इंग्लैंड में 88 और दक्षिण अफ्रीका में 74 रन बनाए है. 


SENA टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अब तक सेना टेस्ट में बैटिंग करते हुए 30.6 की औसत से 398 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. सेना टेस्ट में भुवी ने इंग्लैंड में 247, दक्षिण अफ्रीका में 101 और ऑस्ट्रेलिया में 50 रन स्कोर कर लिए हैं. यह आंकड़े वाकई चौंकाने वाले हैं.गौर करने वाली बात यह है कि भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: रोहित-गंभीर के बीच तालमेल की कमी, सीमा पार से भारतीय कप्तान और कोच पर उठा बड़ा सवाल