IND vs NZ Semifinal: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर ने ताबड़तोड़ शुरूआत की. खासकर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखे. रोहित शर्मा 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर पवैलियन लौट गए, लेकिन उन्होंने टीम को शानदार शुरूआत दी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 71 रन जोड़े.


रोहित शर्मा तूफानी पारी के बाद पवैलियन लौटे, लेकिन फिर...


रोहित शर्मा अच्छी शुरूआत के बाद पवैलियन लौट गए, लेकिन कीवी गेंदबाजों को राहत नहीं मिली. रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाल लिया. शुभमन गिल ने आसानी से रन बना रहे हैं. खबर लिखे जाने तक शुभमन गिल 47 गेंदों पर 59 रन बना चुके हैं. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े हैं. भारतीय बल्लेबाजों पर नॉकआउट मैच का दबाव नहीं दिख रहा है. दरअसल, भारतीय बल्लेबाज बैखोफ अंदाज में रन बटोर रहे हैं.


धीमी शुरूआत के बाद शुभमन गिल ने बदला गियर


खास बात ये है कि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ रहा है गिल का बल्ला धमाकेदार होता जा रहा है. एक वक्त में दो चौकों की मदद से 14 गेंद पर महज़ 11 रन ही बना सके थे, लेकिन मैच के आगे बढते ही 41 गेदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया..  यानी अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 39 रन उन्होंने सिर्फ 27 गेंद में पूरे किए गए हैं... और ये रफ्तार अब भी बदस्तूर जारी है.


बड़े स्कोर की तरफ टीम इंडिया


वहीं, भारत का स्कोर तेजी से आगे बढ़ रहा है. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद 1 विकेट पर 132 रन है. इस वक्त शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं. अब तक न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र कामयाबी टिम साउथी को मिली है.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: डेविड बेकहम से लेकर रणबीर कपूर तक; ये हस्तियां भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल देखने पहुंची वानखेड़े


IND vs NZ Semi-Final: टीम इंडिया ने पहली लड़ाई जीती, टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11