Shubman Gill and Shreyas Iyer Number Game: भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा. अय्यर ने 90 गेंदों में 105 और शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 104 रन स्कोर किए. दोनों के शतक की बदौल भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 5 विकेट पर 399 रनों का टोटल लगाया. मैच में बारिश ने दखल डाली, लेकिन भारत ने DLS के तहत आसानी से 99 रनों की जीत दर्ज की. इस जीत के बाद गिल और अय्यर ने बेहद ही दिलचस्प नंबर गेम खेला.
बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें शतकवीर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर एक दूसरे के बारे में जवाब देते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो का मतलब था कि आप अपने बैटिंग पार्टनर को कितना जानते हैं. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 164 गेंदों में 200 रनों का साझेदारी की. वीडियो में गिल और अय्यर एक पेन और नोटपैड पकड़े हुए दिखे और दोनों को अपने-अपने जवाब इसी पैड पर लिखने थे.
दोनों से पहला सवाल पार्टनरशिप को लेकर पूछा गया कि दोनों ने कितने रनों की साझेदारी की. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने सही जवाब देते हुए नोटपैड पर 200 लिखा.
इसके बाद दूसरा सवाल किया गया कि आपके बैटिंग पार्टनर ने कितने रन स्कोर किए और उन्होंने कितनी गेंदें खेलीं. एक बार फिर दोनों ही बल्लेबाज़ों ने सही जवाब दिया. गिल ने नोटपैड पर अय्यर का स्कोर 90 गेंदों में 105 रन लिखा, जो बिल्कुल ठीक था. वहीं अय्यर ने गिल का स्कोर 97 गेंदों में 104 रन लिखा, ये भी बिल्कुल ठीक था.
तीसरा सवाल कुछ मुश्किल रहा. दोनों से पूछा गया कि जब आपके बैटिंग पार्टनर ने 100 किया, तब कौन सा गेंदबाज़ सामने था. इस सवाल का जवाब देने में दोनों को थोड़ी मुश्किल हुई, लेकिन अंतत: दोनों ने सही जवाब दिया. अय्यर ने एडम जंपा की गेंद पर, जबकि गिल ने सीन एबॉट की गेंद पर 100 रनों का आंकड़ा छुआ था.
इसी तरह से दोनों से एक दूसरे की सेंचुरी में लगाए गए छक्के और चौकों के बारे में सवाल पूछा गया, जिसका दोनों ही बल्लेबाज़ों ने गलत जवाब दिया. अंत में दोनों ने एक दूसरे की सेंचुरी अपने शब्दों में बयां किया. यहां देखिए पूरा वीडियो...
ये भी पढ़ें...