Watch: दिलीप ट्रॉफी के मैच में शुभमन ने अंपायर को सिखायी बैटिंग? वीडियो में देखें क्या है मामला
Shubman Gill Duleep Trophy: शुभमन गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे दिलीप ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान अंपायर से बैटिंग को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
Shubman Gill Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच इंडिया और इंडिया बी के बीच बैंगलोर में खेला जा रहा है. इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल हैं. उनका मैच से जुड़ा एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. गिल मैच के दौरान अंपायर से बैटिंग को लेकर बात करते हुए दिखे. गिल को देखकर लग रहा है कि वे किसी शॉट के खेलने के तरीके को लेकर बात कर रहे हैं. दिलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. गिल की टीम में कुलदीप यादव, शिवम दुबे और आवेश खान भी हैं.
दरअसल शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान इंडिया बी के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे. इंडिया बी ने खबर लिखने तक 7 विकेट के नुकसान के साथ 153 रन बना लिए थे. इस मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. कप्तान शुभमन अंपायर से बैटिंग को लेकर बात करते हुए दिखे. यह वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है. इसमें गिल को देखकर लग रहा है कि वे अंपायर को किसी शॉट को लेकर समझा रहे हैं.
दिलीप ट्रॉफी 2024 में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी खेल रहे हैं. टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसी वजह से प्लेयर्स के लिए दिलीप ट्रॉफी काफी अहम है. बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी प्लेयर्स के परफॉर्मेंस को देखकर ही टीम सिलेक्ट करेगी. अगर इंडिया ए और इंडिया बी के मुकाबले की बात करें तो इसमें यशस्वी जयसवाल और ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर पाए. ये दोनों ही खिलाड़ी इंडिया बी का हिस्सा हैं. यशस्वी 30 रन और पंत 7 रन बनाकर आउट हुए.
Shubman taking class to umpire on how the batter didn't offered the shot😌🤭#ShubmanGill pic.twitter.com/zTAi8iEZHS
— shubiworld (@shublove77) September 5, 2024
यह भी पढ़ें : Watch: शुभमन गिल की वजह से आउट हो गए ऋषभ पंत, वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला