Shubman Gill Birthday: रिकॉर्ड तोड़ने के मामले में टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं शुभमन, बर्थडे पर पढ़ें दिलचस्प आंकड़े
Shubman Gill: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का आज 24वां बर्थडे है. गिल के नाम पर वनडे फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
![Shubman Gill Birthday: रिकॉर्ड तोड़ने के मामले में टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं शुभमन, बर्थडे पर पढ़ें दिलचस्प आंकड़े Shubman Gill Birthday Popular records and unknown facts of Indian opener and future star of cricket Shubman Gill Birthday: रिकॉर्ड तोड़ने के मामले में टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं शुभमन, बर्थडे पर पढ़ें दिलचस्प आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/f8fadfc67669b40807684674119a744b1694159167254786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubman Gill Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल आज अपना 24वां बर्थडे मना रहे हैं. गिल इस समय एशिया कप 2023 में खेल रही टीम इंडिया का हिस्सा है और आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी वह खेलते हुए नजर आयेंगे. गिल ने काफी कम समय में खुद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित किया है. अभी वह अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं लेकिन तीनों फॉर्मेट में उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिल चुकी है.
शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब में हुआ था. गिल अपने पिता का सपना पूरा कर रहे हैं जो खुद एक क्रिकेटर बनना चाहते थे. गिल ने साल 2019 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था जब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलने का मौका मिला था. इसके बाद साल 2020 में गिल ने टेस्ट में जब साल 2023 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला.
अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में शुभमन गिल कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके हैं. गिल ने सबसे बड़ा कारनामा इसी साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में किया था. गिल वनडे फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं गिल टी20 फॉर्मेट में भी सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
वनडे में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने गिल
एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर गिल ने अपने वनडे करियर में 1500 रन भी पूरे कर लिए. इसी के साथ वह वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज इस मुकाम पर पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए. गिल का आईपीएल के 16वें सीजन में भी जलवा देखने को मिला और ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने, जिसमें उन्होंने पूरे सीजन में कुल 890 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें...
World Cup 2023: विश्व कप के लिए सचिन को भी मिला 'गोल्डन टिकट', BCCI ने जय शाह के साथ शेयर की फोटो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)