Happy Birthday Shubman Gill: शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के उभरते सितारे हैं. पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाला यह खिलाड़ी भारत की अंडर-19 टीम का उप-कप्तान रह चुका है. अंडर-19 से IPL और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी एंट्री बेहद शानदार रही है. टी20 इंटरनेशनल में तो उनका डेब्यू नहीं हो सका है लेकिन टेस्ट और वनडे में वह अपनी छाप छोड़ चुके हैं. वनडे मैचों में जहां उनका बल्लेबाजी औसत 70 के पार है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में ही टीम इंडिया को एतिहासिक जीत दिला दी थी.


शुभमन गिल ने 31 जनवरी 2019 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे मैच में वह महज 9 रन पर आउट हो गए थे. अपनी डेब्यू सीरीज में तो शुभमन कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन इसके बाद जब उन्हें वनडे में फिर से टीम में शामिल होने का मौका मिला तो उन्होंने कहर बरपा दिया. शुभमन ने अब तक 9 वनडे मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 71.28 की लाजवाब बल्लेबाजी औसत से 499 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 105.27 रहा है. वह अब तक एक शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में वह 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' भी रहे थे.


गाबा पर दिलाई थी एतिहासिक जीत
शुभमन गिल ने अपना टेस्ट डेब्यू 26 दिसंबर 2020 से शुरू हुए मेलबर्न टेस्ट में किया था. यह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट था. शुभमन ने अपने इस डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 45 रन की पारी खेली. दूसरी पारी में वह 35 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने यह टेस्ट 8 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दी थी. इसके बाद अगले टेस्ट में भी शुभमन का बल्ला जमकर चला. उन्होंने सिडनी में 50 और 31 रन की पारी खेली. यह टेस्ट ड्रा हुआ था. इसके बाद बारी आई गाबा टेस्ट की, जहां शुभमन की पारी एक एतिहासिक जीत में मददगार बनी.


गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 33 रन की लीड मिली थी. दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 294 रन समेट दिया. इस तरह टीम इंडिया को 328 का टारगेट मिला. गाबा में आज तक भारत को जीत नहीं मिली थी, ऐसे में यह टारगेट चेज़ करना आसान नहीं था. रोहित शर्मा (7) के पवेलियन लौटते ही कहा जा रहा था कि भारत यह मैच हार जाएगा लेकिन शुभमन ने कुछ और ही सोचकर रखा था. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर 114 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत की उम्मीद दिखा दी. शुभमन 91 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस दमदार पारी के बाद ऋषभ पंत की लाजवाब बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने यह मैच 3 विकेट से जीता. इसी के साथ भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली.


IPL में भी जमकर चला है गिल का बल्ला
शुभमन ने साल 2018 में IPL डेब्यू किया था. डेब्यू IPL में दमदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें 8 महीने के अंदर इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला. अब तक शुभमन IPL के 5 सीजन खेल चुके हैं. सभी में उनके प्रदर्शन में निरंतरता रही है. वह 74 मैचों में 32.20 की औसत से 1900 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125.25 रहा है. वह IPL में 14 फिफ्टी जड़ चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


KL Rahul Marriage: अगले साल शादी करेंगे केएल राहुल, अथिया शेट्टी के साथ लेंगे सात फेरे 


Asia Cup से बाहर होने की कगार पर क्यों खड़ी है टीम इंडिया, कहां हुई गलतियां? जानें 5 बड़ी वजह