Watch: शुभमन गिल ने 'दान' में दिया विकेट! इस लापरवाही से हुए बोल्ड; वीडियो कर देगा हैरान
Shubman Gill: शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में बड़ी ही लापरवाही से बोल्ड हुए. गिल को एजाज पटेल ने अपना शिकार बनाया था.
Shubman Gill bowled On Ajaz Patel ball: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में टीम इंडिया रन चेज के लिए मैदान पर है. इस दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने बड़ी लाहपरवाही से अपना विकेट गंवा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो देखकर एक बार आपके मन में भी यह ख्याल आएगा कि क्या गिल ने न्यूजीलैंड को 'दान' में अपना विकेट दे दिया? गिल कीवी स्पिनर एजाज पटेल की गेंद पर आउट हुए. यह रनचेज करते हुए टीम इंडिया का दूसरा विकेट रहा.
गिल के आउट होने की वीडियो देखी जाए तो वह लगभग ऑफ स्टंप की लाइन में टप्पा खाने वाली गेंद को छोड़ने के लिए गए, लेकिन गेंद ने सीधा उनका डंडा उड़ा दिया. आउट होने के बाद गिल कुछ देर उसी पोज में खड़े रहे. शायद वह गेंद को लीव करने का अफसोस कर रहे थे. गिल अपने विकेट के काफी नाखुश दिखाई दिए.
Shubman Gill special 😭😭pic.twitter.com/MJyuqTy63q
— AR (@31Era_) November 3, 2024
पहली पारी में गिल ने किया था कमाल
मुंबई टेस्ट की पारी में शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली थी. पहली पारी में गिल ने 146 गेंदों का सहारा लेते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 90 रन स्कोर किए थे. दूसरी पारी में फैंस गिल से ऐसी ही पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
अब तक ऐसा रहा शुभमन गिल का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि गिल ने अब तक अपने करियर में 28 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 52 पारियों में उन्होंने 36.36 की औसत से 1709 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 128 रनों का रहा है. गिल ने दिसंबर, 2020 में टेस्ट डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें...
Punjab Kings ने जिसे रिलीज किया उसने मचाया तहलका, इंग्लैंड के लिए जड़ा तूफानी शतक