Shubman Gill ODI Record: भारत के लिए स्टार बैट्समैन शुभमन गिल ने आज शानदार बल्लेबाजी की और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक ठोक दिया. शुभमन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 97 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 130 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं इस शानदार पारी के बदौलत शुभमन ने वनडे में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, शुभमन ने आज अपने शतकीय पारी के बदौलत क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के ओर से सर्वोच्च स्कोर
आज अपने 130 रन के धमाकेदार पारी के बदौलत शुभमन ने इतिहास रच दिया है. वह अब जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. शुभमन ने सचिन के 127 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ते हुए 97 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की मदद से 130 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के ओर से वनडे में सर्वोच्च स्कोर बना लिया है. शुभमन ने आज अपने करियर का पहला शतक भी लगाया है.


जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय प्लेयर्स के सर्वोच्च स्कोर


शुभमन गिल - हरारे में 2022 में 97 गेंदों में 130 रन


सचिन तेंदुलकर - 1998 में बुलावायो में 130 गेंदों में नाबाद 127 रन


अंबाती रायुडू - हरारे में 2015 में 133 गेंदों में नाबाद 124 रन


युवराज सिंह - 2005 में हरारे में 124 गेंदों में 120 रन


शिखर धवन - 2013 में हरारे में ने 127 गेंदों में 116 रन


विराट कोहली - 2013 में हरारे में 108 गेंदों में 115 रन


यह भी पढ़ें:


Asia Cup 2022: एबी डीविलियर्स ने विराट के फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा


Asia Cup 2022: जब मैच के दौरान भिड़ गए भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, मैदान बन गया अखाड़ा