Shubman Gill वनडे में बन सकते हैं दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़, उपलब्धि हासिल करने का समीकरण यहां जानें
ICC ODI Rankings Shubman Gill: शुभमन गिल मौजूदा वक़्त में आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. वे जल्द ही वनडे में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ बन सकते हैं.
Shubman Gill: स्टार भारतीय ओपनर शुभमन गिल वनडे में अलग ही धमाल मचा रहे हैं. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अर्धशतक और फिर बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा था. गिल मौजूदा वक़्त में आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. अब उनके पास नंबर वन बनने का सुनहरा मौका है. भारतीय टीम 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी और इस सीरीज़ के ज़रिए गिल वनडे के नंबर वन बल्लेबाज़ बन सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में अगर गिल 200 के करीब रन बना लेते हैं तो वे वनडे के नंबर बल्लेबाज़ बन सकते हैं. मौजूदा वक़्त में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म 857 रेटिंग के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में अव्वल नंबर पर हैं. वहीं गिल 814 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन गिल को वनडे का नंबर वन बल्लेबाज़ बना सकता है.
पिछली पांच पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक
गिल की पिछली पांच वनडे पारियां देखी जाएं तो वो गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं. पिछली पांच पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है. पांच में दो पारियों में गिल नाबाद रहे हैं. उन्होंने नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया. गिल ने पिछली पांच वनडे पारियों में क्रमश: 67*, 58, 19, 121 और 27* रन बनाए हैं.
तीनों फॉर्मेट खेलते हैं गिल
गिल उन भारतीय बल्लेबाज़ों में शुमार हैं जो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. अब तक वे 18 टेस्ट, 33 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 966, वनडे में 1739 और टी20 इंटरनेशनल में 304 रन बना लिए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उनके बल्ले से शतक निकल चुका है. गिल ने जनवरी, 2019 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें...