Shubman Gill: सचिन तेंदुलकर का वो रिकॉर्ड जिसे तोड़ ना सके कोहली-रोहित, क्या शुभमन गिल कर पायेंगे कमाल
India vs Australia: भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल का वनडे में इस साल अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में भी गिल ने 74 रनों की पारी खेली.
Shubman Gill Can Break Sachin Tendulkar Record: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल का साल 2023 में अब तक बल्ले से तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. गिल की गिनती मौजूदा समय के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में की जा रही है. वनडे में गिल का प्रदर्शन अलग ही स्तर पर देखने को मिला है. गिल ने अब तक इस साल 19 मैचों में 70.37 के बेहतरीन औसत के साथ 1126 रन बनाए हैं. अभी वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. ऐसे में गिल के पास महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ने का शानदार मौका होगा.
शुभमन गिल ने साल 2023 की शुरुआत में ही वनडे फॉर्मेट में अपना पहला दोहरा शतक भी लगाया था. एक साल में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी सचिन तेंदुलकर के नाम पर है. जिन्होंने साल 1998 में 9 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से कुल 1894 रन बनाए थे. तेंदुलकर का इस साल औसत 65.31 का देखने को मिला था.
गिल अब तक इस साल वनडे में 1126 रन बना चुके हैं जिसमें यदि वह अब 768 रन और बना लेते हैं तो सचिन को इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो जायेंगे. अभी भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप में कम से कम 9 लीग मुकाबले खेलने हैं, इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने पर गिल को 2 और मैच मिल जायेंगे. वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका में भी साल के अंत में 3 वनडे मैच खेलने का मौका है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में गिल के बल्ले से निकला अर्धशतक
एशिया कप 2023 में शुभमन गिल ने अपने शानदार प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज में जारी रखा. मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में गिल ने 63 गेंदों में शानदार 74 रनों की पारी खेली. इससे भारतीय टीम ने मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है.
यह भी पढ़ें...