IND vs SA: शुभमन गिल पर मंडरा रहा टीम इंडिया से बाहर होने का खतरा, खराब आंकड़ों से तबाह हो सकता है करियर
Shubman Gill: शुभमन गिल के खराब टेस्ट आंकड़े उन्हें टीम इंडिया से बाहर करवा सकते हैं. बीते कुछ वक़्त से गिल टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप ही दिख रहे हैं.
Shubman Gill In Test: शुभमन गिल की पिछली सात टेस्ट पारियां देखें तो उन्होंने एक अर्धशतक नहीं लगाया है. टेस्ट में खासकर इंडिया के बाहर गिल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले मे गिल पूरी तरह फ्लॉप दिखे थे. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में गिल पहली पारी में 02 और दूसरी में 26 रन ही बना सके थे. ये खराब आंकड़े गिल के करियर को बर्बाद कर सकते हैं. भारतीय टीम के पूर्व सिलेक्टर सरनदीप सिंह ने भी गिल को लेकर चिंता जताई है.
पूर्व भारतीय सिलेक्टर का मानना है कि अगर गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो उनका टीम इंडिया में रहना मुश्किल हो जाएगा. सरनदीप सिंह ने कहा, "अगर गिल फाइनल टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज़ में उनके लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में रहना मुश्किल हो जाएगा."
शुभमन गिल ने पिछली सात टेस्ट पारियों में महज़ 104 रन स्कोर किए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली है. पिछले कुछ टेस्ट से गिल ओपनिंग की बयाज नंबर तीन पर बैटिंग कर रहे हैं. टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग पर यशस्वी जायसवाल के साथ दिख रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गिल क्या कुछ कर पाते हैं.
गिल अब तक अपने करियर में 19 टेस्ट खेल चुके हैं, जिनकी 35 पारियों में उन्होंने 31.06 की औसत से 994 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 128 रनों का रहा है.
पहले टेस्ट मे बुरी तरह हारी थी टीम इंडिया
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी. पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ पूरी तरह नाकाम दिखे थे, सिवाय केएल राहुल और विराट कोहली के. भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा दूसरी पारी में भारत के लिए विराट कोहली ने 76 रन स्कोर किए थे. कोई भी बल्लेबाज़ कोहली का साथ नहीं निभा पाया था.
ये भी पढ़ें...