(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: शुभमन गिल का कैच विवाद फिर से दोहराया, एक और बल्लेबाज को दिया गया आउट, देखें वीडियो
Shubman Gill: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में एक खिलाड़ी को जिस तरह आउट दिया गया, फैंस को शुभमन गिल की याद आ गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
TNPL Viral Catch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शुभमन गिल को विवादित आउट दिया गया था. जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. वीरेन्द्र सहवाग और आकाश चोपड़ा समेत कई पूर्व क्रिकेटर ने शुभमन गिल को आउट देने पर एतराज जताया था. बहरहाल, शुभमन गिल का विवाद ठंडा पड़ गया, लेकिन अब इसी तरह का एक मामला तमिलनाडु प्रीमियर लीग में देखने को मिला है. दरअसल, तमिलनाडु प्रीमियर लीग में एक खिलाड़ी को जिस तरह आउट दिया गया, फैंस को शुभमन गिल की याद आ गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मंगलवार को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में नेल्लाई रॉयल किंग्स और ड्रीम तिरुप्पुर तमिजहंस की टीमें आमने-सामने थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ड्रीम तिरुप्पुर तमिजहंस की टीम महज 124 रनों पर सिमट गई. वहीं, इसके जवाब में नेल्लाई रॉयल किंग्स ने 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया, लेकिन लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश के आउट होने के तरीके ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश का कैच भुवनेश्वरन ने पकड़ा, लेकिन कैच पर विवाद बना हुआ है. दरअसल, कई फैंस का मानना है कि लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश का कैच भुवनेश्वरन ने ठीक से नहीं पकड़ा, लेकिन इसके बावजूद टीवी अंपायर ने आउट करार दिया.
The third umpire thought this catch was clean. Does it bring back some recent memories? 🤔 #TNPLonFanCode pic.twitter.com/apAKHVn34v
— FanCode (@FanCode) June 20, 2023
सोशल मीडिया फैंस को शुभमन गिल के कैच की आई याद...
लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश को आउट देने के बाद फैंस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शुभमन गिल के विवादित कैच की याद आ गई. लोग लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश के कैच की तुलना शुभमन गिल के कैच से कर रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ENG Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में था मैच, कप्तान पैट कमिंस की ओर से जीत के बाद बड़ा दावा