Shubman Gill Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा है. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बनाए गए 480 रन के विशाल स्कोर के आगे शुभमन ने निडर होकर बल्लेबाजी की. उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया अब इस टेस्ट में वापसी कर चुकी है. गिल के इस शतक से जहां टीम इंडिया को मजबूती मिली है वहीं केएल राहुल के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.


दरअसल, केएल राहुल पिछले कुछ समय से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में तो उनका बल्ला रन ही नहीं निकाल पा रहा है. पिछले 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में वह महज 15.90 की औसत से रन बना पाए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह दी थी लेकिन यहां तीन पारियों में वह कुल 38 रन ही बना सके. इसके बाद तीसरे टेस्ट में उनकी जगह शुभमन गिल को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया.


सलामी बल्लेबाज के लिए शुभमन ने केएल राहुल को पछाड़ा 
शुभमन गिल इंदौर टेस्ट में तो कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में ही महत्वपूर्ण शतक जड़ा. यह शतक खास इसलिए है क्योंकि उनके इस शतक की बदौलत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पहाड़ जैसे स्कोर (480) के दबाव में नहीं आ पाई. शुभमन ने पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ 74 रन की साझेदारी की और फिर दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 113 रन जड़े डाले. हाल ही में उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट में भी लाजवाब पारियां खेली थी. ऐसे में इस खिलाड़ी का स्थान तीनों फॉर्मेट में लगभग तय माना जा रहा है.


केएल राहुल के लिए मिडिल ऑर्डर में भी जगह खोजना मुश्किल
वैसे, भारतीय टीम को अगले तीन महीने अब कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है लेकिन इसके बाद जब भी टेस्ट मैच खेला जाएगा तो निश्चित तौर पर केएल राहुल की जगह शुभमन को प्राथमिकता मिलेगी. केएल राहुल वैसे मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करते हैं लेकिन यहां भी उन्हें जगह तलाशना मुश्किल होगा. पहला तो उन्हें फिर से अपनी फॉर्म खोजनी होगी, फिर उन्हें मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, ईशान किशन और फिर ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों से भी चुनौती मिलेगी, जिससे पार पाना केएल राहुल के लिए आसान नहीं होगा. फिर यहां श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: पहले से लेकर 10वें विकेट तक की साझेदारियों में भारत का रहा है दबदबा, जानें हर विकेट लिए सबसे बड़ी साझेदारी