IND vs BAN: नंबर 3 पर बैटिंग की जिद, पहले फ्लॉप और अब हुए हिट, शुभमन गिल का नया अवतार
IND vs BAN 3rd Day: चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल 176 गेंदों पर 119 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े.
Shubman Gill: चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल फ्लॉप रहे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा. लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने दूसरी पारी में शानदार शतक बनाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल 176 गेंदों पर 119 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े. भारत के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल के अलावा ऋषभ पंत ने शतक बनाया. जिसकी बदौलत ने टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य रखा है.
नंबर-3 पर लगातार नाकामी के बाद मिली कामयाबी...
पिछले कुछ समय से शुभमन गिल भारत के लिए टेस्ट मैचों में नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, शुभमन गिल को शुरूआत में नंबर-3 पर कामयाबी नहीं मिली, वह लगातार फ्लॉप होते रहे. इस दौरान शुभमन गिल को लगातार आलोचना का शिकार होना पड़ा. लेकिन शुभमन गिल हार मानने वालों में नहीं थे, चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने खुद को साबित किया. आंकड़े बताते हैं कि शुभमन गिल टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-3 पर फ्लॉप होते रहे, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी का नजारा पेश किया. अब बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल का शतक आलचकों को करारा जवाब है.
ऐसा रहा है शुभमन गिल का करियर
वहीं, अब तक शुभमन गिल ने 26 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस युवा बल्लेबाज ने 35.52 की एवरेज से 1611 रन बनाए हैं. अब तक इस फॉर्मेट में शुभमन गिल 5 शतक के अलावा 6 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इसके अलावा शुभमन गिल ने भारत के लिए 47 वनडे और 21 टी20 खेले हैं. वनडे और टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल के नाम क्रमशः 2328 और 578 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: ऋषभ पंत ने हसन महमूद की गेंद पर जड़ा ऐसा छक्का कि हैरान रह गए विराट कोहली, रिएक्शन वायरल