IND vs SL: टीम इंडिया को मिला दूसरा विराट! श्रीलंका के खिलाफ फिर ठोका शतक, 63 की औसत से बना रहा रन
Shubman Gill: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने महज 89 गेंदों पर शतक पूरा किया. वहीं, इस युवा बल्लेबाज का वनडे फॉर्मेट में औसत तकरीबन 63 का है.
![IND vs SL: टीम इंडिया को मिला दूसरा विराट! श्रीलंका के खिलाफ फिर ठोका शतक, 63 की औसत से बना रहा रन Shubman Gill completed a century in 89 balls in the third ODI against Sri Lanka IND vs SL 3rd ODI Live Score IND vs SL: टीम इंडिया को मिला दूसरा विराट! श्रीलंका के खिलाफ फिर ठोका शतक, 63 की औसत से बना रहा रन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/1f07c8b93905bd0af76177b11004d8c21673779666676428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubman Gill Career: भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी मैच तिरूवनंथपुरम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 32.4 ओवर में 1 विकेट पर 222 रन बना चुकी है. ओपनर शुभमन गिल ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस वक्त शुभमन गिल 94 गेंदों पर 114 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि विराट कोहली 57 गेंदों पर 57 रन बनाकर क्रीज पर हैं. शुभमन गिल अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.
ऐसा रहा है शुभमन गिल का करियर
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए. जबकि शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 106 गेंदों पर 129 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. बहरहाल, शुभमन गिल के वनडे क्रिकेट में आंकड़े पर नजर डालें तो लाजवाब है. शुभमन गिल ने अब तक 18 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 18 मैचों में शुभमन गिल ने 63.71 की औसत और 103.84 की स्ट्राइक रेट से 892 रन बनाए हैं.
फैंस कर रहे विराट कोहली से तुलना!
वहीं, शुभमन गिल ने अपने 18 वनडे इंटरनेशनल मैचों के करियर में 2 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल 104 चौके और 13 छक्के लगा चुके हैं. बहरहाल, शुभमन गिल जिस निरंरतरता से रन बना रहे हैं, क्रिकेट फैंस इस युवा बल्लेबाजी की तुलना विराट कोहली से कर रहे हैं. वनडे फॉर्मेट के अलावा शुभमन गिल ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में भी खासा प्रभावित किया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)