MS Dhoni: डेब्यू मैच में फेल होने पर धोनी ने शुभमन गिल का किया था सपोर्ट, खुद स्टार बल्लेबाज ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
Shubman Gill on MS Dhoni: गिल ने बताया है कि कैसे डेब्यू मैच पर फेल होने के बाद उन्हें धोनी से सपोर्ट मिला था और धोनी ने आकर उनसे क्या बातचीत की थी.
![MS Dhoni: डेब्यू मैच में फेल होने पर धोनी ने शुभमन गिल का किया था सपोर्ट, खुद स्टार बल्लेबाज ने सुनाया दिलचस्प किस्सा shubman gill debut match for india how dhoni console him watch video MS Dhoni: डेब्यू मैच में फेल होने पर धोनी ने शुभमन गिल का किया था सपोर्ट, खुद स्टार बल्लेबाज ने सुनाया दिलचस्प किस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/01/30071844/1-u19-cwc-shubman-gill-splendid-102-guided-india-to-2729-in-semi-final-at-christchurch.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubman Gill on MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया है, लेकिन उनके किस्से खत्म नहीं हो रहे हैं. धोनी काफी साधारण रहना पसंद करते हैं और वह युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं. भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी एक ऐसा किस्सा सुनाया है जिसमें धोनी की यह खासियत सामने आई है. गिल ने बताया है कि कैसे डेब्यू मैच पर फेल होने के बाद उन्हें धोनी से सपोर्ट मिला था और धोनी ने आकर उनसे क्या बातचीत की थी.
एक पंजाबी शो में बात करते हुए गिल ने कहा, “डेब्यू मैच में केवल नौ रन बनाने के बाद मैं दुखी था और बाहर बैठा था. इसके बाद माही भाई मेरे पास आए और उस समय मेरी उम्र 18 या 19 साल की थी. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारा डेब्यू कम से कम मुझसे तो अच्छा था. उन्होंने मेरे साथ हंसी-मजाक करनी शुरू कर दी थी. उनका यह स्वभाव मुझे काफी पसंद आया था.”
न्यूजीलैंड दौरे पर हैं गिल
23 साल के गिल ने जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वनडे मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने नौ रन के स्कोर पर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया था. गिल ने अब तक भारत के लिए 12 वनडे मुकाबले खेले हैं और लगभग 58 की औसत के साथ 579 रन बना चुके हैं. वनडे में उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके अलावा गिल ने 11 टेस्ट मैचों में 30.47 की औसत के साथ 579 रन बनाए हैं. टेस्ट में उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं.
गिल फिलहाल भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है और वह टी20 डेब्यू के लिए तैयार हैं. सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और अब दूसरा मैच रविवार को खेला जाना है.
In conversation with Sonam Bajwa, Shubman Gill recalls his debut match against NZ and MS Dhoni's kind gesture towards him. ❤️ pic.twitter.com/NJ9rwKaqa9
— Shubman Gill FC (@shubmangillfans) November 18, 2022
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)