Shubman Gill Health Update: भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. दरअसल, शुभमन गिल को डेंगू फीवर के बाद चेन्नई के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल नहीं खेल पाए थे. अब भारतीय टीम बुधवार को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


शुभमन गिल को हॉस्पिटल से छुट्टी मिली, लेकिन...


शुभमन गिल को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन क्या वह भारत-पाकिस्तान मुकाबले में खेल पाएंगे? क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल का प्लेटलेट्स कभी-कभी कम हो जा रहा है. इस कारण वह भारतीय टीम के साथ दिल्ली नहीं जा सके. लेकिन इसके अलावा शुभमन गिल तकरीबन पूरी तरह फिट हो चुके हैं. वहीं, अब बीसीसीआई ने शुभमन गिल से संबंधित बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि शुभमन गिल भारत-अफगानिस्तान मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.


क्या भारत-पाकिस्तान मुकाबले में शुभमन गिल खेल पाएंगे?


बहरहाल, भारत-पाकिस्तान मुकाबले में शुभमन गिल खेल पाएंगे या नहीं... यह सवाल बना हुआ है. इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. आंकड़े बताते हैं कि शुभमन गिल का रिकॉर्ड अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शानदार रहा है. भारतीय टीम मैनेजेमेंट के अलावा फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शुभमन गिल भारत-पाकिस्तान मुकाबले तक फिट हो जाएंगे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन ने ओपनर की भूमिका निभाई थी.


ये भी पढ़ें-


IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर, DMRC ने मेट्रो की टाइमिंग बढ़ाई


PAK vs SL: सिर्फ 65 गेंदों में शतक जड़ कुसल मेंडिस ने रचा इतिहास, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम