IND vs AUS, Viral Video: अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया. इस युवा बल्लेबाज ने 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली. बहरहाल, भारतीय टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 289 रन बना चुकी है. इस वक्त विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर हैं. फिलहाल, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर तीसरे दिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अंपायर के फैसले पर नहीं हुआ भरोसा...
भारतीय पारी का 18वां ओवर नॉथन लियोन कर रहे थे, उस वक्त शुभमन गिल स्ट्राइक रेट पर थे... नॉथन लियोन की गेंद शुभमन गिल के पैड पर लगी, गेंदबाज समेत बाकी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. बहरहाल, इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और गेंदबाज नॉथन लियोन ने रिव्यू लेने का फैसला किया, लेकिन रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को नहीं बदला, यानि शुभमन गिल को नॉटआउट करार दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थर्ड अंपायर के फैसले के बाद हैरान रह गए. कप्तान स्टीव स्मिथ और गेंदबाज नॉथन लियोन समेत ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को अंपायर के फैसले पर भरोसा नहीं हो रहा था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और नॉथन लियोन कई मिनट तक मैदानी अंपायर से बात करते रहे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. गौरतलब है कि अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस युवा बल्लेलबाज ने 128 रनों का अहम योगदान दिया. हालांकि, शुभमन गिल शतकीय पारी खेलने के बाद नॉथन लियोन की गेंद पर आउट होकर पवैलियन लौटे.
ये भी पढ़ें-