BCCI ने हार्दिक पांड्या और के एल राहुल को संस्पेंड करने के बाद शुभमन गिल और विजय शंकर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है. यह पहला मौका है जब शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए सिलेक्ट हुए हैं. वहीं इससे पहले कॉफी विद करण में राहुल और हार्दिक के महिलाओं पर दिए गए बयान के बाद दोनों खिलाड़ियों पर कार्रवाई नहीं होने तक टीम का हिस्सा बनने से रोक लगा दी गई है.
बात अगर आलराउंडर विजय शंकर की करें तो उन्होंने पिछले साल निदास ट्रॉफी में भारत के लिए डेब्यू किया था और वह दूसरे वनडे से पहले ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे. जबकि गिल 23 जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया के साथ जुडेंगे.
वैसे के एल राहुल की जगह सिलेक्टर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मंयक को टीम के साथ जोड़ना चाहते थे, पर चोट को ध्यान में रखते हुए उनकी जगह गिल को टीम में जगह दी गई. हार्दिक पांड्या की जगह आलराउंडर के तौर पर विजय शंकर टीम का हिस्सा बनेंगे.
पंजाब के लिए खेलने वाले गिल ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पारियों में 98.75 के औसत से 790 रन बनाए हैं. गिल न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया A का हिस्सा थे.
19 साल के गिल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. बंगाल के खिलाफ ग्रुप B के मुकबाले में यह कीर्तिमान हासिल किया.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), विजय शंकर, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, क्रूणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, और खलील अहमद.