World Cup 2023: नर्वस नाइंटीज क्लब में शुभमन गिल की एंट्री, पहली बार पूरा नहीं कर पाए शतक
Shubman Gill: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें शुभमन गिल पहली बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए.
Shubman Gill Enter In Nervous Ninety Club: शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले शतक से सिर्फ 8 रन दूर रह गए. 92 रनों पर आउट होने वाले गिल पहली बार नवर्स नाइटीज का शिकार होकर इस क्लब में शामिल हो गए. गिल पहली पार 90 रनों का स्कोर पार करने के बाद शतक पूरा नहीं कर सके. विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. लेकिन कप्तान के साथी ओपनर शुभमन गिल क्रीज़ पर टिके रहे. इस बीच विराट कोहली ने बखूबी गिल का साथ निभाया. गिल अच्छी लय में दिखे और अर्धशतक पूरा कर वर्ल्ड कप के अपने पहले शतक की ओर बढ़ने लगे. लेकिन 90 रनों का स्कोर पार करने के बाद गिल नवर्स नाइंटीज का शिकार होकर 92 रनों पर आउट हो गए.
गिल ने 92 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 92 रन स्कोर किए. भारतीय ओपनर को 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीलंकाई पेसर दिलशान मदुशंका ने कैच के ज़रिए आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. वहीं टूर्नामेंट की पांचवीं पारी में यह गिल का दूसरा अर्धशतक रहा. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 53 रनों की पारी खेली थी.
कोहली भी शतक से चूके
गिल के साथ बैटिंग कर रहे विराट कोहली भी शतक से चूक गए. पहले गिल 92 रनों पर आउट हुए और फिर कुछ देर बाद ही शतक के करीब पहुंच रहे विराट कोहली भी चलते बने. कोहली ने 94 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 88 रन स्कोर किए, जिसके बाद 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिलशान मदुशंका ने उन्हें कैच के ज़रिए आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. वहीं इससे पहले 22 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली शतक से चूकते हुए 95 रनों पर आउट हो गए थे.
ये भी पढ़ें...
IND vs SL: टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंची सारा तेंदुलकर, शुभमन गिल के साथ अफेयर की चर्चा है तेज