IND vs NZ: श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल के शतक के बावजूद बेहद खफा थे पिता, जानिए क्या थी वजह
Shubman Gill Double Century: आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक बनाया. जबकि इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद पिता बेहद खफा थे.
Shubman Gill Father: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक बनाया. टीम इंडिया के ओपनर ने 208 रनों की पारी खेली. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में शुभमन गिल ने 116 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इस पारी के बाद पिता लखविंदर गिल काफी नाखुश थे. दरअसल, शुभमन गिल के पिता लखविंदर गिल का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ जिस वक्त शुभमन गिल पवैलियन लौटे, उस समय इस खिलाड़ी के पास दोहरा शतक बनाने का शानदार मौका था. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिकेट में आपको हर बार अच्छी शुरूआत नहीं मिलेगी, लेकिन जब मिलती है तब आपको बड़े स्कोर में तब्दील करना होगा.
'अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील करना जरूरी'
शुभमन गिल के पिता लखविंदर गिल हमेशा अपने बेटे से बड़ी पारी की उम्मीद रखते हैं, लेकिन आज जिस तरह से युवा खिलाड़ी ने अच्छी शुरूआत को दोहरे शतक में तब्दील किया, वह बेहद खुश हैं. हालांकि, शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेल चुके हैं, लेकिन पिता का मानना है कि जब भी अच्छी शुरूआत मिले तो बड़े स्कोर में तब्दील करना चाहिए. बहरहाल, आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शुभमन गिल ऐसा करने में कामयाब रहे. उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 19 चौके और 9 छक्के जड़े. इस शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 349 रन बनाए.
इस खास फेहरिस्त में शामिल हुए शुभमन गिल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए ओपनर शुभमन गिल ने दोहरा शतक बनाया. इस युवा खिलाड़ी ने 149 गेंदों पर 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारतीय ओपनर ने अपनी पारी में 19 चौके और 9 छक्के जड़े. इस तरह शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. शुभमन गिल से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन यह कारनामा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 1st ODI Score Live: न्यूजीलैंड की पारी बुरी तरह से लड़खड़ाई, भारत को मिलेगी बड़ी जीत