IND vs PAK: शुभमन गिल अर्धशतकीय पारी के बाद आउट, भारत-पाकिस्तान मैच में टीम को दी अच्छी शुरुआत
Asia Cup 2023: बारिश से पहले भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े.
Shubman Gill: एशिया कप सुपर-4 राउंड मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. हालांकि, फिलहाल बारिश की वजह से खेल रूका हुआ है. बारिश से पहले भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन बना डाले. शुभमन गिल के बाद रोहित शर्मा ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
शुभमन गिल ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी...
शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े. हालांकि, इसके बाद शुभमन गिल पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद पर पवैलियन लौटे. लेकिन पवैलियन लौटे से पहले शुभमन गिल भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दे चुके थे. शुभमन गिल की पारी की खास बात रही कि इस युवा बल्लेबाज ने शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक रुख अख्तियार किया. खासकर, शुभमन गिल ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के खिलाफ शुरुआती में ओवर तेज गति से रन बनाए.
शुभमन गिल और रोहित शर्मा का कमाल...
शुभमन गिल के अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 56 रन बनाए. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. रोहित शर्मा को शादाब खान ने आउट किया. बारिश के कारण खेल रोके जाने वक्त केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर थे. केएल राहुल 28 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि विराट कोहली 16 गेंदों पर 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पाकिस्तान के लिए शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने 1-1 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार शुरुआत, भारतीय कप्तान ने खेली अर्धशतकीय पारी