India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्तूबर से पुणे में खेला जाएगा. शुभमन गिल इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. गिल को लेकर एक अच्छी खबर मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे पूरी तरह से फिट हैं. शुभमन टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. गिल की गैरमौजूदगी में सरफराज खान को टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी.


टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच के लिए पुणे पहुंच गई है. टीम के असिस्टेंट कोच रयान डोशेट ने मंगलवार को शुभमन गिल पर प्रतिक्रिया दी. क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि गिल पुणे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे. अभी उन्हें बस हल्की दिक्कत है.'' शुभमन टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. अगर उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है तो वे तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं.


गिल की वापसी हुई तो किसका कटेगा पत्ता -


अगर शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है तो केएल राहुल को ब्रेक दिया जा सकता है. राहुल पिछले टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे. लेकिन सरफराज खान ने दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे. सरफराज ने ऋषभ पंत के साथ बड़ी साझेदारी भी बनाई थी. लेकिन राहुल फ्लॉप रहे थे. लिहाजा उन्हें बाहर किया जा सकता है.


ऋषभ पंत की इंजरी पर भी मिला अपडेट -


टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच डोशेट ने पंत की इंजरी पर भी अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, ''पंत काफी ठीक हैं. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा उनसे इस मसले पर बात कर चुके हैं. वे दूसरे टेस्ट मैच में भी ठीक होंगे.'' दरअसल ऋषभ पंत पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके घुटने पर चोट लगी थी.


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: तो इस खिलाड़ी की वजह से फाइनल नहीं खेल पाए सैमसन, खुद ही किया खुलासा