India vs Australia 2nd Test: शुभमन गिल की इंजरी पर बड़ा अपडेट सामने आया है. गिल चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है. शुभमन ने शुक्रवार को नेट्स में काफी पसीना बहाया. उनकी इंजरी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें शुभमन अपनी चोट पर अपडेट देते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें गिल ने कहा, ''जब बल्ले पर गेंद आती है तो वह सबसे अच्छी फीलिंग होती है. मैं इसी के लिए खेलता हूं. मैं चोट लगने के बाद शुरुआत कुछ दिनों तक निराश था. पर्थ ही इकलौता ऐसा वेन्यू था जहां पहले मैं खेल चुका था. मैं भी वहां खेलना चाहता था. लेकिन हम मैच जीते, इससे खुश हूं. हमें लग रहा था कि बैटिंग के दौरान हल्का दर्द हो सकता है. लेकिन सब कुछ उम्मीद से ज्यादा बेहतर रहा.''
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. शुभमन इस मुकाबले से वापसी कर सकते हैं. इस मैच में अभी भी काफी वक्त है. गिल तब तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी इससे पहले प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ एक वॉर्म-अप मैच खेलेंगे. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खेल सकते हैं.
बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह से हराया था. टीम इंडिया ने यह मैच 295 रनों से जीता था. भारत ने पांच मैंचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
यह भी पढ़ें : Hardik Pandya: 6,6,6,4,6; पांड्या का तूफान, एक बार फिर विस्फोटक पारी खेलकर बड़ौदा को जिताया