IND Vs AFG: भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल डेंगू की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे. इस बात की संभावना बेहद कम है कि शुभमन गिल शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले में भी मैदान पर उतरते हुए दिखाई दें. इस साल भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल का नहीं खेलना टीम इंडिया की समस्या लगातार बढ़ाता जा रहा है.


रविवार को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से वर्ल्ड कप में अभियान की शुरुआत की. ऑस्ट्रेलियाई टीम को 199 रन पर ऑलआउट करने के बावजूद टीम इंडिया एक वक्त पर इस मैच को गंवाते हुए नज़र आ रही थी. दोनों ओपनर्स समेत अय्यर का विकेट भारत ने मात्र 2 रन पर ही गंवा दिया था. साफतौर पर इंडिया को ओपनिंग में शुभमन गिल की कमी खली.


शुभमन गिल की तबीयत पिछले हफ्ते खराब हुई थी और उनमें डेंगू के लक्षण पाए गए. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल 70 फीसदी तक रिकवर कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद उनकी वापसी के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. डेंगू से पूरी तरह ठीक होने में दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त भी लग जाता है. फिलहाल गिल चेन्नई में ही इलाज करवा रहे हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो चुके हैं.


गिल क्यों हैं जरूरी


गिल प्रैक्टिस कब शुरू करेंगे इस बारे में भी अभी स्थिति साफ नहीं है. बीसीसीआई के डॉक्टर्स लगातार गिल के स्वास्थ्य पर नज़र बनाए हुए हैं. इस बात की संभावना बेहद अधिक है कि गिल प्रैक्टिस नहीं होने के चलते पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भी बाहर हो जाएं और अगले हफ्ते ही मैदान पर उतरते हुए दिखाई दें.


वर्ल्ड कप में भारत की बल्लेबाजी काफी हद तक टॉप ऑर्डर पर ही निर्भर करती है. भारत के पास निचले क्रम में ज्यादा डेप्थ नहीं है. जडेजा बल्ले से वनडे मैचों में कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. अश्विन वनडे में कभी भी भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं रहे हैं. इसके अलावा बुमराह, सिराज और कुलदीप बल्ले से कोई योगदान नहीं दे पाते हैं. इसलिए टीम इंडिया अपने सबसे इनफॉर्म बल्लेबाज गिल की वापसी की जल्द से जल्द उम्मीद कर रही है.