IND vs AUS World Cup 2023 Final: क्रिकेट प्रेमियों में वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है. वर्ल्ड कप में खेल रहे सभी भारतीय खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में सभी क्रिकेट प्रेमियों में खिलाड़ियों से संबंधित कहानियों और उनके करियर के उतार चढ़ाव को लेकर जानने की कोशिश रहती है. भारते के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी सेमीफाइनल में खेली गई शानदार पारी के बाद चर्चा में हैं. गिल ने इस वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 344 रन बनाए हैं. हालांकि शुभमन गिल फाइनल मुकाबले में बड़ी पारी खेलने से चूक गए, उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए.


शुभमन गिल का ताल्लुक पंजाब के जलालाबाद के एक गांव से है. शुभमन गिल के पैतृक गांव में उनके दादा ने उनसे संबंधित कई महत्वपूर्ण और रोचक खुलासे किए हैं. शुभमन गिल के दादा ने, उनको तीन साल की उम्र में दिए गए बल्ले सहित खेल के कई सामानों को लोगों के सामने प्रदर्शित किया. इस मौके पर शुभमन गिल के दादा ने कहा कि उनके पोते को वर्ल्ड कप में खेलते देखना उनके गर्व का लम्हा होगा. उन्होंने कहा कि उनके पोते (शुभमन गिल) ने भी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष किया. 



'फाइनल में पहुंचने से देश खुश'
शुभमन गिल के दादा ने एक स्थानीय पुलिस अधिकारी और कई अन्य लोगों से बात करते हुए कहा कि फाइनल में पहुंचने पर पूरे देश के लोग खुश हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लोग कहीं जाते हैं तो लोग कहते हैं कि वो देखो शुभमन गिल के दादा जा रहे है, वो शुभमन गिल के ताया, चाचा जा रहे हैं. इससे हम लोगों को बहुत गर्व की अनुभूति होती है. शुभमन गिल के दादा, उनके बचपन के खेल के सामानों और बहुत सी तस्वीरों को सहेज कर रखा है. उन्होंने कहा कि इसे देख बहुत खुशी मिलती है.


ये भी पढ़ें: 


IND vs AUS Final: क्या सूर्यकुमार पर भरोसा नहीं? 10 साल से भारत में वनडे मैच के दौरान फिफ्टी नहीं लगा पाने वाले जडेजा को 7 के बजाए 6 नंबर पर भेजा