Shubman Gill Video IND vs NZ: भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को घरेलू सीरीज़ में करारी शिकस्त दी. दोनों के बीच पहले वनडे सीरीज़ खेली गई, जिसमें भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इसके बाद दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली गई. इस सीरीज़ में इंडिया ने कीवी टीम को 2-1 से हराया. इस सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतकीय पारी खेली थी.
गिल ने 63 गेंदों में 126 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के बाद गिल को लेकर काफी चर्चाएं हुईं. उन्हें टीम का भविष्य कहा जाने लगा. यहां तक, विराट कोहली ने भी गिल को इंडिया टीम का फ्यूचर बताया. अपनी इस पारी के बाद शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल और ईशान किशन मस्ती करते हुए दिखाई दिए. गिल ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए इस मस्ती का वीडियो शेयर किया.
ईशान ने गिल को मजाक में लगाया थप्पड़
इस वीडियो में तीनों ही खिलाड़ी रिएलिटी शो रोडीज की नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ईशान किशन इसमें एक गोरिल्ला बने दिखाई दे रहे हैं और वो वैसे ही चारो ओर कूद रहे हैं. इसी बीच ईशान किशन, गिल को ज़ोरदार थप्पड़ जड़ देते हैं. तीनों का यह वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक 4 लाख से ज़्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं करीब 7 हज़ार लोग कमेंट अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं.
तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने शुभमन गिल
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाते लगाते ही गिल तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों में शुमार हो गए. गिल ने महज़ 23 साल और 146 दिन की उम्र में यह कारनामा कर दिया है. गिल तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने. वहीं दुनिया में वो ऐसा करने वाले 22वें बल्लेबाज़ बन गए हैं.
ये भी पढ़ें...