Shubman Gill Half Century: शुभमन का टीम इंडिया के लिए एक और अर्धशतक, अंग्रेजों को याद दिलाई नानी
India vs England: शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अर्धशतक जड़ा. शुभमन के पिता यह मैच देखने धर्मशाला पहुंचे हैं.
![Shubman Gill Half Century: शुभमन का टीम इंडिया के लिए एक और अर्धशतक, अंग्रेजों को याद दिलाई नानी Shubman Gill Half Century in Dharamshala 5th test india vs england Shubman Gill Half Century: शुभमन का टीम इंडिया के लिए एक और अर्धशतक, अंग्रेजों को याद दिलाई नानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/ccac16a14c4120dd8935e69c6fa76e371709874293963344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubman Gill India vs England: शुभमन गिल ने धर्मशाला टेस्ट में शुक्रवार को अर्धशतक जड़ दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए गिल और रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित और गिल के बीच बड़ी साझेदारी भी हुई है. दिलचस्प बात यह है कि गिल के पिता लखविंदर सिंह भी मैच देखने पहुंचे हैं. उन्होंने शुभमन के अर्धशतक पर खुशी जाहिर की है.
टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल और रोहित ओपनिंग करने आए. इस दौरान यशस्वी 58 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. यशस्वी के आउट होने के बाद शुभमन ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया. शुभमन का इस सीरीज में यह तीसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने एक शतक भी लगाया था.
शुभमन ने खबर लिखने तक 85 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. टीम इंडिया ने पहली पारी में 44 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 202 रन बनाए. रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 121 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए. वे शुभमन के साथ मजबूत साझेदारी बना चुके हैं.
शुभमन की इस सीरीज में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. वे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में महज 23 रन ही बना सके थे. वे दूसरी पारी में जीरो पर आउट हो गए थे. इसके बाद वे विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके. शुभमन 34 रन बनाकर आउट हुए थे. लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में शानदार कमबैक किया और शतक लगाया. शुभमन ने 104 रन बनाए थे. उन्होंने राजकोट में भी अर्धशतक लगाया. शुभमन ने 91 रनों की पारी खेली थी. गिल ने रांची टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 52 रन बनाए थे.
गौरतलब है कि शुभमन के पिता मैच देखने धर्मशाला पहुंचे हैं. उन्होंने गिल का अर्धशतक होने पर खुश भी जाहिर की.
यह भी पढ़ें : Arshad Nadeem: नीरज चोपड़ा के दोस्त के लिए भाला तक नहीं खरीद पा रहा पाकिस्तान, अरशद नदीम ने जाहिर किया दर्द
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)