Team India: इस खिलाड़ी के लिए सबसे अच्छा रहा 2023, बनाए 3008 रन, 1 दोहरा शतक, 10 शतक, 14 अर्धशतक, 91 छक्के, और 312 चौके
Indian Cricket Team: 2023 दुनियाभर में सबसे अच्छा किस क्रिकेटर के लिए रहा है? यह एक भारतीय क्रिकेटर है, जिसने इस साल रनों का रिकॉर्ड बना दिया है. इनके आंकड़ें देखकर आप दंग रह जाएंगे.
![Team India: इस खिलाड़ी के लिए सबसे अच्छा रहा 2023, बनाए 3008 रन, 1 दोहरा शतक, 10 शतक, 14 अर्धशतक, 91 छक्के, और 312 चौके Shubman Gill has the best 2023 hits 3008 runs with 10 Hundreds 14 fifties and number one ODI Ranking Team India: इस खिलाड़ी के लिए सबसे अच्छा रहा 2023, बनाए 3008 रन, 1 दोहरा शतक, 10 शतक, 14 अर्धशतक, 91 छक्के, और 312 चौके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/6d229162fbde61411c781f3017c580f51701405065695344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 की आखिरी सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जानी है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की तीन टीम का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल को टी20 और टेस्ट टीम में खेलने को मौका मिला है, जबकि वनडे फॉर्मेट के लिए उन्हें आराम दिया गया है. इसका मतलब है कि शुभमन गिल के लिए इस साल का वनडे सफर खत्म हो गया है. अब अगर आप 2023 में गिल के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को देखेंगे, तो दंग रह जाएंगे. आइए हम आपको पहले शुभमन के वनडे, और फिर ओवरऑल रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जो उन्होंने सिर्फ 2023 में बनाए हैं.
वनडे फॉर्मेट में गिल की उपलब्धियां
गिल ने इस साल वनडे फॉर्मेट में कुल 1584 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 63.36 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 105.45 की रही है. 2023 में गिल ने कुल 5 वनडे शतक, और 9 अर्धशतक लगाए हैं. इस साल उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक दोहरा शतक भी लगाया था, और इसलिए उनका बेस्ट स्कोर 208 रनों का है. इस पूरे साल में खेले गए वनडे मैचों में गिल ने कुल 41 छक्के और 180 चौके लगाए हैं, और वह सिर्फ 1 बार 0 पर आउट हुए हैं.
- वनडे में शुभमन गिल दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने
- वह वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
- वह एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
- उन्होंने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली
- उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ही वनडे में दोहरा शतक लगाया
- उन्होंने वनडे की 29 पारियों में कुल 5 शतक, और 9 अर्धशतक भी लगाए
अगर हम वनडे के साथ-साथ टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को भी मिला दें तो शुभमन गिल ने 2023 में कुल 2,118 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 50.42 का, और स्ट्राइक रेट 102.26 का रहा है. गिल ने कुल 7 शतक, और 10 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 58 छक्के, और 227 चौके भी लगाए हैं.
2023 में गिल का ओवरऑल रिकॉर्ड
इस साल शुभमन गिल का आईपीएल सीज़न भी कमाल का रहा था. वह इस सीज़न कुल 890 रन बनाकर आईपीएल के एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने 17 आईपीएल मैचों की 17 पारियों में 59.33 की औसत, और 157.80 की स्ट्राइक रेट से कुल 890 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए थे. आईपीएल 2023 में गिल ने कुल 33 छक्के, और 85 चौके भी लगाए थे, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 129 रनों का रहा था.
अगर हम इस साल शुभमन गिल द्वारा बनाए गए सभी अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल रन को जोड़ दें तो उन्होंने अभी तक कुल 3,008 रन, 10 शतक, 14 अर्धशतक, 91 छक्के, और 312 चौके लगाए हैं. आपको बता दें कि ये काउंटिंग अभी बंद नहीं हुई है, क्योंकि 2023 में ही गिल को 3 टी20, और एक टेस्ट मैच भी खेलना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)