Shubhman Gill Maidan Ton: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज हरारे में वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 289 रन बनाए. भारत के लिए स्टार बैट्समैन शुभमन गिल ने आज शानदार बल्लेबाजी की और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक ठोक दिया. शुभमन ने आज जिम्बाब्वे के खिलाफ 97 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 130 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं शुभमन के इंटरनेशनल करियर के पहले शतक पर क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज और अन्य सितारें उन्हें बधाई दे रहे हैं.


वसीम जाफर ने की जमकर तारीफ
शुभमन के पहले शतक पर वसीम जाफर ने कहा कि इस तरह आप अवसर का लाभ उठाते हैं! शुभमन को पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाते हुए देखकर अच्छा लगा. बहुत बढ़िया.



यह सिर्फ शुरूआत है
वहीं सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को बधाई देते हुए कहा कि आखिरकार, शानदार खेला. आप इस शतक के बहुत लायक थे. आपके पहले शतक के लिए बधाई. अभी बहुत आना बाकि है यह बस शुरूआत है.



इरफान ने भी दी बधाई
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी शुभमन गिल को उनके पहले शतक पर बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बहुत आने वाले शतकों में से पहले शतक पर बधाई शुभमन गिल. बहुत बढ़िया.



MI ने कहा पहला हमेशा स्पेशल होता है
वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी शुभमन गिल को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पहला हमेशा खास होता है. बधाई हो शुभमन गिल आपके पहले शतक के लिए.



इंडिया ने दिया 290 रनों का टारगेट
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच हरारे में खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे को 290 रनों का लक्ष्य दिया. शुभमन गिल ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. जबकि ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 61 गेंदों में 50 रन बनाए.


यह भी पढ़ें:


IND vs ZIM 3rd ODI: भारत ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 290 रनों का लक्ष्य, शुभमन गिल ने जड़ा शतक


Asia Cup 2022: मोहम्मद हसनैन ने ली शाहीन की जगह, विवादों में रहा है पाक टीम के इस तेज गेंदबाज का बॉलिंग एक्शन