Shubman Gill का काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन, डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक
भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने अपने काउंटी डेब्यू मैच में धमाका करते हुए अर्धशतक लगा दिया. शुभमन 60 रन पर अब भी नाबाद हैं.
Subhman Gill Fifty in Debut of County Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल (Subhman Gill) ने इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में भी धमाकेदार अंदाज में डेब्यू किया है. काउंटी क्रिकेट में ग्लेमोर्गन (Glamorgan) क्लब के लिए डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने अपने पहले मैच में ही वर्सेस्टरशर के खिलाफ अर्धशतक लगा दिया. शुभमन गिल ने ग्लेमोर्गन के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह इस मैच में अभी 60 रनों पर नाबाद हैं. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया है. वहीं उनकी कमाल की बल्लेबाजी को देखते हुए लग रहा है कि वह डेब्यू मैच में काउंटी का पहला शतक भी लगा देंगे.
एशिया कप में नहीं मिली है जगह
अपने काउंटी के डेब्यू मैच में शुभमन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपने पहले काउंटी मैच में ही ग्लैमोर्गन के ओर से खेलते हुए 60 रन बना लिए हैं. वह पहले मैच में शतक भी जड़ सकते हैं. वहीं अपने काउंटी डेब्यू से पहले शुभमन ने कहा था कि ग्लेमोर्गन के लिए खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं ग्लेमोर्गन और बीसीसीआई (BCCI) को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया है." भारतीय युवा बल्लेबाज ने कहा कि मुझे काउंटी क्रिकेट से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. आपको बता दें ही शुभमन गिल ने काउंटी क्रिकेट में ग्लेमोर्गन के ओर से डेब्यू करते हुए अपने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगाया है. वह अभी 60 रनों पर नाबाद हैं.
जिम्बाब्वे में तोड़ा था सचिन का रिकॉर्ड
हाल ही में संपन्न हुई जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने अपना पहला शतक जड़ा था. शुभमन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 130 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बदौलत शुभमन जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. शुभमन ने सचिन के 127 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ते हुए 97 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की मदद से 130 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के ओर से वनडे में सर्वोच्च स्कोर बना लिया है.
𝗚𝗜𝗟𝗟 𝗙𝗜𝗙𝗧𝗬 5⃣0⃣
— Glamorgan Cricket 🏏 (@GlamCricket) September 7, 2022
Shubman Gill reaches his first Glamorgan half-century in typical fashion 🔥
𝗪𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗹𝗶𝘃𝗲: https://t.co/LW3etGDnx7#GLAMvWOR | #GoGlam pic.twitter.com/cirf1JijmJ
यह भी पढ़ें : Punjab Cricket Association का फैसला, मोहाली स्टेडियम में हरभजन सिंह और युवराज सिंह के नाम पर होगा स्टैंड