साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहली बार टीम शामिल किए जाने के बाद शुभमन गिल ने कहा है कि यह उनके लिए गर्व की बात है. शुभमन को भारतीय टेस्ट टीम में ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल की जगह शामिल किया है.


टीम में शामिल किए जाने के बाद शुभमन खुशी जाहिर करते हुए ने ट्विटर पर लिखा कि जर्सी नीली हो या सफेद, देश के लिए खेलना उनके लिए गर्व की बात है.


 


आपको बता दें कि घरेलू क्रिकेट में शुभमन को लगातार अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है. शुभमन इस समय तिरुवनंतपुरम में हैं जहां उन्होंने कप्तान रहते इंडिया-ए को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में जीत दिलाई. इस मैच की पहली पारी में गिल ने 90 रन बनाए थे.


इसके अलावा शुभमन ने विंडीज-ए के खिलाफ भी बेहतरीन पारी खेल दोहरा शतक जमाया था. शुभमन ने अपनी इस पारी में 248 गेंद का सामना करते हुए 204 रन बनाए थे. शुभमन ने 14 प्रथम श्रेणी मैचों में 1443 रन बनाए हैं जिनमें उनका औसत 72.15 रहा है.


इन दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 268 रहा. 2018-19 में वह रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 104 की औसत से 728 रन बनाए थे.


शुभमन हालांकि भारत के लिए वनडे खेल चुके हैं. उन्होंने इसी साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड में वनडे डेब्यू किया था. अभी तक खेले दो वनडे मैचों में उन्होंने सिर्फ दो रन ही बनाए हैं.


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत विशाखापट्टनम से होगी. पहला मैच दो से छह अक्टबूर के बीच खेला जाएगा. पुणे 10 से 14 अक्टूबर के बीच दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. रांची में तीसरा टेस्ट 19 से 22 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा.