Shubman Gill's Performance: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीते महीने वनडे और टी20 क्रिकेट में जबरदस्त परफॉर्मेंस का इनाम मिला है. वह जनवरी के 'प्लेयर ऑफ दी मंथ' चुने गए हैं. गिल ने जनवरी में सीमित ओवरों के क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था. उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में ढेर सारे रन बनाए थे.
23 वर्षीय गिल ने जनवरी में 6 वनडे मुकाबलों में 113.40 की लाजवाब औसत से 567 रन जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 126.28 का रहा. उन्होंने इन 6 पारियों में से तीन में शतक जड़े. इनमें एक दोहरा शतक भी शामिल रहा. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ महज 149 गेंद में 28 बाउंड्री की मदद से 208 रन जड़ डाले थे. वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने थे.
टी20 क्रिकेट में भी खूब चला बल्ला
गिल ने टी20 क्रिकेट में भी इस दौरान धमाल मचाया. उन्होंने 6 टी20 मुकाबलों में 40.40 की औसत और 165.57 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए. इसमें एक शतक भी शामिल है. बता दें कि पिछले महीने ही उन्होंने T20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. कुल मिलाकर शुभमन गिल ने पिछले महीने 12 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 12 पारियों में 750 से ज्यादा रन जड़ डाले.
कॉनवे और सिराज को पछाड़ा
शुभमन गिल के साथ न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को भी जनवरी के लिए 'प्लेयर ऑफ दी मंथ' का नॉमिनेशन मिला था, लेकिन गिल का प्रदर्शन इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना में बहुत ज्यादा बेहतर रहा. अक्टूबर 2022 के बाद वह यह पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय हैं. अक्टूबर में विराट कोहली प्लेयर ऑफ दी मंथ रहे थे.
यह भी पढ़ें...
ILT20 Prize Money: चैंपियन से लेकर ग्रीन और वाइट बेल्ट तक, जानें किसे मिली कितनी प्राइज मनी