Shubman Gill Latest Rankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में बड़ा फेरबदल हुआ है. दरअसल, भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल तीसरे नंबर पहुंच गए हैं. शुभमन गिल ने पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले इमाम उल हक तीसरे नंबर पर जबकि शुभमन गिल चौथे नंबर पर थे. लेकिन अब भारतीय बल्लेबाज ने पाकिस्तानी ओपनर को पछाड़ दिया है. हालांकि, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर बने हुए हैं. बाबर आजम 882 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं.
आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में कौन कहां हैं?
वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन हैं. रासी वैन डेर डुसेन के 777 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद भारतीय ओपनर शुभमन गिल का नंबर है. शुभमन गिल 750 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इससे पहले शुभमन गिल के 743 रेटिंग प्वॉइंट्स थे. शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ शुभमन गिल ने 62 गेंदों पर 67 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी के बाद शुभमन गिल ने पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक को रेटिंग में पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले इमाम उल हक के 748 रेटिंग प्वॉइंट्स थे. लेकिन अब पाकिस्तानी ओपनर के 732 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली कहां हैं?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 11वें नंबर पर काबिज हैं. जबकि विराट कोहली 10वें नंबर पर हैं. आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टैक्टर 726 की रेटिंग के साथ पांचवें नंबर हैं. पाकिस्तान के फखर जमां के 721 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. वह सातवें नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकाक 718 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ 702 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर हैं. रोहित शर्मा के 690 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. जबकि विराट कोहली के 695 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें-
KBC में 12,50,000 लाख रुपये के लिए पूछा गया क्रिकेट का दिलचस्प सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब