IND vs ZIM T20 Seires: पहले T20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला मौका, अब जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर होंगे शुभमन गिल?
Shubman Gill Injury Update: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना है. इससे ठीक पहले शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं.
Shubman Gill Injury Update: भारत और जिम्बाब्वे के बीज 6 जुलाई से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होगा. भारतीय टीम इस बार नए चेहरों के साथ मैदान पर उतर सकती है. इस बीच शुभमन गिल ने खुद के लिए दिक्कत बढ़ा ली है. गिल को पहले टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली और अब वे जिम्बाब्वे के खिलाफ भी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल चोटिल हैं.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक गिल की उंगली में चोट लग गई है. गिल को यह चोट आईपीएल के दौरान लगी थी, जो कि अभी तक ठीक नहीं हो सकी है. अगर वे ठीक नहीं हो पाए तो सर्जरी की भी जरूरत पड़ सकती है. हालांकि इसको लेकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी फैसला करेगी. अहम बात यह है कि गिल की इंजरी को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
टीम इंडिया ने शुभमन को टी20 विश्व कप 2024 के लिए मौका नहीं दिया था. वे रिजर्व प्लेयर के दौर पर टीम में शामिल थे. गिल यूएसए में भारतीय टीम के साथ थे. लेकिन इसके बाद वे लौट आए. अब टीम इंडिया सुपर 8 मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज में हैं. बीसीसीआई जिम्बाब्वे सीरीज के लिए सीनियर प्लेयर्स को टीम में जगह नहीं देगी. उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है. उनकी गैरमौजूदगी में नए चेहरों को मौका मिल सकता है.
बता दें कि टीम इंडिया जिम्बाब्वे सीरीज के लिए रियान पराग और अभिषेक शर्मा को मौका दे सकती है. उनके साथ-साथ ध्रुप जुरेल को भी बतौर विकेटकीपर मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाज मयंक यादव के नाम की भी चर्चा थी. लेकिन उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है. मयंक नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काफी मेहनत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: T20 से रोहित-कोहली की होगी छुट्टी? अब वनडे-टेस्ट पर फोकस करेंगे सीनियर प्लेयर्स