India vs Australia Perth Test: टीम इंडिया के अनुभवी और प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. गिल चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गिल की चोट पर अपडेट दिया है. शुभमन मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके अंगूठे में चोट लगी है.
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. भारत ने इस मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. बीसीसीआई ने टॉस के बाद गिल की चोट पर अपडेट शेयर किया. बोर्ड ने एक्स पर लिखा, ''शुभमन गिल मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन चोटिल हो गए. उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए उनके चयन पर विचार नहीं किया गया. बीसीसीआई की मेडिकल उनकी प्रोग्रेस पर नजर रख रही है.''
गिल के चोटिल होने के बाद खबर आयी थी कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. हालांकि ऐसा नहीं है. गिल टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. हालांकि उनकी वापसी पर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं. उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. लिहाजा रोहित परिवार के साथ हैं. वे भी दूसरे टेस्ट से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने!