India vs Australia Perth: भारत के लिए पर्थ टेस्ट से पहले एक अच्छी खबर आयी है. शुभमन गिल चोट की वजह से मैदान से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब उनकी चोट पर अहम जानकारी मिली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन का अंगूठा फ्रैक्चर नहीं है. उन्हें चोट लगी है और जल्द ही ठीक हो सकती है. गिल चोट की वजह से प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा.
दरअसल गिल को लेकर खबर थी कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. वे प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन रेवस्पोर्ट्स के मुताबिक गिल का अंगूठा प्रैक्चर नहीं हुआ है और वे जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. गिल की चोट हफ्ते या दस दिन में ठीक हो सकती है. हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. बीसीसीआई ने गिल की चोट पर अपडेट नहीं दिया है.
शुभमन गिल की मैदान पर कब होगी वापसी -
गिल की चोट गंभीर नहीं है. लिहाजा वे पर्थ टेस्ट से पहले ठीक हो सकते हैं. हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया उन्हें ब्रेक दे सकती है. इससे गिल को पूरी तरह ठीक होने का वक्त मिल जाएगा. वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
रोहित के बिना पर्थ टेस्ट में खेलेगे टीम इंडिया -
शुभमन गिल के साथ-साथ रोहित भी पर्थ टेस्ट में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं. रोहित की पत्नी रितिका सजेदह ने बेटे को जन्म दिया है. लिहाजा वे परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. रोहित भी दूसरे टेस्ट से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. उनके साथ यशस्वी जयसवाल बैटिंग के लिए आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं जाएगी टीम इंडिया, पाकिस्तान को एक और झटका