Shubman Gill Post: भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया. इस हार ने लाखों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया. इसके अलावा खिलाड़ियों के चेहरे पर भी हार का गम साफ देखा जा सकता था. बहरहाल, भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने हार के बाद अपना दर्द बयां किया है. शुभमन गिल के पोस्ट में सभी भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.


'कभी-कभार आप अपना 100 फीसदी देते हैं, लेकिन वह काफी नहीं होता है'


शुभमन गिल ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि तकरीबन 16 घंटे बीत गए, यह सबकुछ पिछली रात हुआ. कभी-कभार आप अपना 100 फीसदी देते हैं, लेकिन वह काफी नहीं होता है. हम अपने आखिरी लक्ष्य से दूर रह गए. लेकिन इस शानदार सफर में हमारी टीम ने बेहतरीन टीम भावना के अलावा समर्पण दिखाया.





 


'हम हारे जरूर, लेकिन हार के बाद सबकुछ खत्म नहीं हुआ...'


शुभमन गिल आगे लिखते हैं कि हमारे फैंस ने खूब सपोर्ट दिया, चाहें हम जीते या फिर हारे, आपका यह समर्थन हमारे लिए काफी मायने रखता है. लेकिन इस हार के बाद सबकुछ खत्म नहीं हुआ है... जय हिंद. बहरहाल, सोशल मीडिया पर शुभमन गिल का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, लेकिन फाइनल मैच में 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए.


ये भी पढ़ें-


Pat Cummins: अजीब संयोग; पॉन्टिंग, धोनी, मॉर्गन के बाद अब पैट कमिंस... शादी के महज 1 साल बाद बन गए वर्ल्ड चैंपियन


Mitchell Marsh: हाथ में बियर और वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर? मिशेल मार्श की शर्मनाक हरकत पर बौखलाए फैंस; खूब सुनाई खरी-खोटी