Shubman Gill: इस लिस्ट में कोहली से आगे होकर शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप के लिए ठोंका पक्का दावा, देखें आंकड़े
World Cup 2023: इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत की सरज़मीं पर खेला जाएगा. विश्व कप के लिए युवा ओपनर शुभमन गिल बेस्ट च्वाइस साबित हो सकते हैं.
World Cup 2023 Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के पास 2023 में दो ट्रॉफी जीतने का मौका है. पहले एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप. वहीं भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल ने अपने एक खास आंकड़े से भारत में खेले जाने वाले विश्व के लिए पक्का दावा ठोंक दिया है. दरअसल शुभमन गिल बीते चार सालों मे भारत के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.
विराट कोहली इस लिस्ट शुभमन गिल से ठीक नीचे दूसरे पायदान पर हैं. गिल ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2019 में यानी करीब चार साल पहले ही किया था. डेब्यू से लेकर अब तक वो वनडे में भारत के लिए हाई स्कोरर हैं. पिछले चार सालों में गिल ने वनडे के 25 मैचों की 25 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 67.66 की औसत से 1421 रन बना लिए हैं. इस दौरान गिल के बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं.
वर्ल्ड कप के लिए क्यों बेस्ट च्वाइस हो सकते हैं गिल?
गिल ने अब तक अपने करियर में 27 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 62.47 की औसत से 1437 रन बना लिए हैं, इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में उनका हाई स्कोर 208 रनों का रहा है. गिल ने अब तक अपने वनडे करियर में सबसे ज़्यादा रन भारत की सरज़मीं पर बनाए हैं.
भारत में गिल 12 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 12 पारियों में उन्होंने 64 की औसत से 704 बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. उनके वनडे करियर का हाई स्कोर भी भारत की सरज़मीं पर ही आया है. इस बार का वनडे विश्व कप भी भारत में खेला जाना है. ऐसे में गिल विश्व कप के लिए बेस्ट च्वाइस साबित हो सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या गिल को वनडे स्क्वाड में जगह मिलती है या नहीं.
ये भी पढ़ें...
IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाक मैच में हो चुका है बवाल, मैदान पर भिड़ गए थे गंभीर-अकमल