एक्सप्लोरर
Advertisement
देवधर ट्रॉफी: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड
देवधर ट्रॉफी: देवधर ट्रॉफी में इंडिया सी के सामने खिताब जीतने के लिए 284 रन बनाने की चुनौती है.
देवधर ट्रॉफी: पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने देवधर ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. शुभमन गिल 20 साल 57 दिन की उम्र में देवधर ट्रॉफी के फाइनल में टीम की कमान संभालने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंडिया बी और इंडिया सी के बीच देवधर ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है.
देवधर ट्रॉफी में शुभमन गिल इंडिया सी की कमान संभाल रहे हैं. विराट कोहली ने 2009-10 में इंडिया नॉर्थ जॉन की कमान संभाली थी. विराट कोहली की उम्र उस वक्त 21 साल 142 दिन थी. शुभमन गिल ग्रुप स्टेज में इंडिया सी को दोनों मुकाबलों में जीत दिलाने में कामयाब रहे.
हालांकि देवधर ट्रॉफी के फाइनल में गिल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. सिराज ने गिल को महज 1 रन के स्कोर पर ही पवैलियन भेज दिया. पहले मुकाबले में गिल ने 142 गेंद में 143 रन की पारी खेली थी. गिल की शतकीय पारी में 6 छक्के और 10 चौके शुमार रहे.
देवधर ट्रॉफी: खिताब जीतने के लिए इंडिया बी ने इंडिया सी को दी 284 रन की चुनौती
देवधर ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया सी की हालत भी खराब है. इंडिया बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया सी के सामने 50 ओवर में 284 रन की चुनौती रखी है. जिसके जवाब में खबर लिखे जाने तक इंडिया सी ने 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 219 रन बना लिए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion