Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड लीडरशिप में बदलाव पर विचार कर रहा है. रोहित शर्मा के बाद अब टीम इंडिया की कमान किसी और खिलाड़ी के हाथों में जाने वाली है. इस रेस में शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं. गिल फिलहाल टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं.


बीसीसीआई रोहित शर्मा को लेकर अहम फैसला ले सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद रोहित को कप्तानी से हटाया जा सकता है. अगर रोहित कप्तानी से हटते हैं तो फिर कमान शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है. इस रेस में हार्दिक पांड्या भी बराबरी पर ही चल रहे हैं. पांड्या अनुभवी खिलाड़ी हैं और कप्तानी भी संभाल चुके हैं. दूसरे ओर गिल अभी युवा हैं और लंबे वक्त तक टीम का साथ दे सकते हैं.


शुभमन गिल को क्यों मिल सकती है भारतीय टीम की कप्तान -


गिल टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में जिम्बाब्वे को 4-1 से हराया था. अब शुभमन को वनडे में भी कप्तानी का मौका मिल सकता है. शुभमन अभी 25 साल के हैं और उनके पास काफी वक्त है. टीम इंडिया भविष्य को देखते हुए उन्हें कप्तानी का मौका दे सकती है. गिल, विराट कोहली और रोहित के साथ खेलकर अनुभव भी ले रहे हैं.


पांड्या भी कप्तानी की दौड़ में शामिल -


पांड्या अनुभवी खिलाड़ी हैं और कप्तानी के मामले में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. हार्दिक भारत के लिए कुछ मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. अगर वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए देखें तो पांड्या भी कप्तानी की रेस में शामिल हैं. हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से इस मामले पर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.


यह भी पढ़ें : IND vs NZ Final Weather: भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले जान लें अपडेट