इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के सामने नई मुश्किल खड़ी हो गई है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के पैर में गंभीर चोट लगी है और उनका टेस्ट सीरीज से बाहर होना लगभग तय है. सामने आई जानकारी के मुताबिक शुभमन गिल को पूरी तरह से फिट होने में कम से कम दो महीने का वक्त लगेगा. शुभमन गिल के हालांकि आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से तक फिट होने की पूरी संभावना है. 


बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने शुभमन गिल की चोट के बारे में जानकारी दी है. नाम नहीं बताने की शर्त पर अधिकार ने कहा, ''शुभमन को शिन स्ट्रेस फ्रेक्चर है, जिसके कारण वह कम से कम दो महीने तक बाहर रहेंगे. इसके कारण वह अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.''


गिल के पास इंग्लैंड में खेले जाने वाले आखिरी दो टेस्ट तक फिट होने के लिए ज्यादा समय नहीं है. उन्होंने कहा, ''रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद सितंबर में होने वाले अंतिम दो टेस्ट में फिट होने के लिए भी अधिक समय नहीं है.''


आईपीएल में खेलने की उम्मीद


ऐसी जानकारी सामने आई है कि गिल डब्लूटीसी फाइनल से पहले ही चोटिल हो चुके थे और अब उनकी समस्या काफी बढ़ गई है.  भारत के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ''शिन का स्ट्रेस फ्रेक्चर काफी गंभीर नहीं होता लेकिन इसके लिए काफी आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत होती है.''


एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि इस चोट से उबरने में खिलाड़ी को कम से कम 10 से 12 हफ्ते का समय लगता है. इसका मतलब साफ है कि गिल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर ही रहेंगे. चूंकि आईपीएल 14 का दूसरा हिस्सा सितंबर के तीसरे हफ्ते से खेला जाना है, इसलिए तब तक गिल के फिट होने की पूरी उम्मीद है.


बता दें कि बीसीसीआई जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट का एलान भी कर सकता है. बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन स्टैंडबाई सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. ईश्वरन को बीसीसीआई इंग्लैंड भेजने के लिए कह सकता है.


IND Vs ENG: कुक के निशाने पर आए भारतीय बल्लेबाज, असल कमजोरी को बयां किया