WTC फाइनल से पहले शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, कहा- IPL की लय से आत्मविश्वास बढ़ेगा, लेकिन...
WTC Final: केनिंगटन ओवल में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा.
Shubman Gill Statement On WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी बुधवार, 7 जून से लंदन के केनिंगटन ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आईपीएल की लय से आत्मविश्वास बढ़ेगा, लेकिन यह फाइनल मुकाबला पूरी तरह से अलग होने वाला है.
आईपीएल की शानदार फॉर्म ने भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले आत्मविश्वास बढ़ाया है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पांच दिवसीय मैच टी20 से पूरी तरह से अलग होगा.
गिल इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए 60 की औसत से 890 रनों के साथ टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने इस दौरान तीन शतक भी लगाये थे. हालांकि, वह मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट टी20 क्रिकेट से पूरी तरह से अलग है.
शुभमन गिल ने आईसीसी से कहा, "इससे आपको (आईपीएल से) थोड़ा आत्मविश्वास मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से अलग मैच होगा. इस खेल को यही चीज मजेदार बनाती है. पिछले सप्ताह हम पूरी तरह से अलग माहौल में खेल रहे थे और अब नयी तरह की चुनौती होगी. यही चीज टेस्ट मैच को रोमांचक बनाती है."
गिल 2021 में साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल में आठ विकेट से हार का सामना करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने उस मैच में 28 और आठ रन बनाए थे.
23 साल के इस कलात्मक बल्लेबाज ने कहा कि उस निराशाजनक हार से उनकी टीम ने काफी कुछ सीखा है. उन्होंने कहा, "हम उन चीजों के बारे में बात कर रहे हैं जो हमने एक टीम के रूप में सीखी हैं. हम उस मैच की बल्लेबाजी पर भी बातचीत कर रहे हैं. उम्मीद है कि हम पिछली बार की गई गलतियों को दूर करने में सक्षम होंगे."
यह भी पढ़ें-