Shubman Gill & KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान जिम्बाब्वे के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, इस टीम के कप्तान केएल राहुल होंगे, जबकि शिखर धवन उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. दरअसल, केएल राहुल की वापसी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. हालांकि, इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल ने शिखर धवन के साथ ओपनर की भूमिका निभाई थी, लेकिन केएल राहुल की वापसी के बाद इस युवा खिलाड़ी के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है.


शुभमन को तीसरे नंबर पर आना पड़ सकता है


दरअसल, मौजूदा वक्त में भारतीय टीम का फोकस आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर है. शुभमन गिल भारतीय टीम20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले टीम मैनेजमेंट चोट से वापसी कर रहे राहुल को बल्लेबाजी का पर्याप्त मौका देना चाहेगा. राष्ट्रीय टीम के पूर्व चयनकर्ता और टेस्ट मैचों के सलामी बल्लेबाज देवांग गांधी ने इस मुद्दे पर कहा कि मुझे लगता है कि शुभमन को भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा सही तरीके से तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कैरेबियाई सरजमीं पर एकदिवसीय मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि टीम खिलाड़ियों को इस तरीके से तैयार कर रही कि वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सके. इस सीरीज में शुभमन को तीसरे नंबर पर आना पड़ सकता है.


'गिल को वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जा रहा है'


पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने कहा कि इतनी अच्छी लय में होने के बाद किसी खिलाड़ी के लिए यह मुश्किल है. टीम का लक्ष्य फिलहाल राहुल को एशिया कप टी20 के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर तैयार करना होगा. उसे बल्लेबाजी के लिए काफी समय मिलना चाहिए और यह मेरी प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए ओपनर के तौर पर तैयार किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


जब वीरेन्द्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज को दिया बैटिंग टिप्स, कहा- इस तरह खेलो जैसे झींगे खा रहे हो


CSA T20 League में धोनी की मदद नहीं ले पाएगी CSK, BCCI का यह नियम बनेगा बाधा