Shubman Gill Team India: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. गिल का प्रमोशन हो गया है. वे इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान थे. लेकिन वह यंग टीम इंडिया थी. अब वे सीनियर टीम के उपकप्तान हैं. गिल को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. उन्हें टेस्ट के लिए भी उपकप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक पांड्या फिलहाल हर तरह से पीछे दिख रहे हैं. 


अगर टीम इंडिया के फैसले को देखें तो वे गिल को फ्यूचर का कैप्टन देख रहे हैं. रेव स्पोर्ट्स की एक खबर के मुताबिक गिल को वनडे-टी20 के बाद अब टेस्ट में उपकप्तान बनाया जा सकता है. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. गिल को इस सीरीज के दौरान जिम्मेदारी मिल सकती है. गिल का अब तक करियर अच्छा रहा है. वे आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और अब टीम इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं.


लीडरशिप रोल से दूर हुए हार्दिक पांड्या -


भारत ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान बनाया है. रोहित शर्मा के टी20 संन्यास के बाद कयास लगाया जा रहा था कि पांड्या को जिम्मेदारी मिल सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पांड्या कप्तान तो छोड़िए वे उपकप्तान भी नहीं बन सके. लिहाजा वे फिलहाल लीडरशिप की रेस से बाहर चल रहे हैं. अब सूर्या के साथ-साथ शुभमन गिल भी लीडरशिप के लिए तैयार हो रहे हैं.


गिल का भारत के लिए ऐसा रहा है रिकॉर्ड -


शुभमन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट्स में फिट बैठते हैं. वे टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट खेल चुके हैं. इस दौरान 1492 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. गिल भारत के लिए 44 वनडे मैचों में 2271 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही 19 टी20 मैचों में 505 रन बना चुके हैं.


यह भी पढ़ें : Womens Asia Cup 2024: टीम इंडिया ने वीमेंस एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह, बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास