IND vs NZ 3rd T20I: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद टीम इंडिया शानदार लय में दिख रही है. पहला मैच बारिश में धुलने के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 65 रनों से बड़ी जीत हासिल की. इस मैच में ऋषभ पंत को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. पंत ओपनिंग पर ईशान किशन के साथ आए. लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके और 13 गेंदों में महज़ 46.15 के स्ट्राइक रेट से 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब अगले मैच में उनका पत्ता कटता दिखाई दे रहा है. उनकी जगह इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है.


इस ओपनर को मिल सकता है मौका


अगले मैच में ऋषभ पंत की जगह शुभमन गिल को टीम में शामल किया जा सकता है. इस अगले मैच के ज़रिए गिल टी20 इंटरनेशन में अपना डेब्यू भी कर सतके हैं. गिल अब तक इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट और वनडे मैच खेल चुके हैं. गिल कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. वनडे क्रिकेट में उन्हें बतौर ओपनर खेलते हुए देखा जाता है.


गिल अब टी20 इंटरनेशनल में भी हाथ आज़मा सकते हैं. वनडे क्रिकेट में खेलते हुए गिल ने 12 मैचों में 57.90 की औसत से 579 रन बनाए हैं. इसमें वो एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं. वहीं, आईपीएल 2022 में उन्होंने 16 मैचों में 34.50 की औसत और 132.33 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए थे. टी20 के लिहाज़ से ये आंकड़े काफी ठीक दिखाई देते हैं. ऐसे में उनका टी20 इंटरनेशनल डेब्यू संभव दिखाई दे रहा है.


अच्छा नहीं रहा पंत का टी20 करियर


टेस्ट क्रिकेट में विशाल दिखने वाले ऋषभ पंत टी20 इंटरनेशनल में अब तक काफी फीके दिखाई दिए हैं. पंत ने अपनी पिछली चार टी20 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 42 रन बनाए हैं. इसमें अफ्रीका के खिलाफ 27, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3, इंग्लैंड के खिलाफ 6 और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 6 रन शामिल हैं. पंत अब तक कुल 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 22.69 की औसत और 125.77 के स्ट्राइक रेट से 976 रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें...


Vijay Hazare Trophy 2022: नारायण जगदीसन और साई सुदरसन ने रचा इतिहास, List A क्रिकेट में की सबसे बड़ी साझेदारी


N Jagdeesan: रोहित शर्मा और शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड टूटा, जगदीशन ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास