Indian Team Playing XI: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ जारी है, जिसका पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा चुका है. अब दूसरा मैच कल यानी 14 जनवरी, रविवार को इंदौर में खेला जाएगा, जिसमें विराट कोहली की वापसी लगभग तय है. पहले मुकाबले में कोहली निजी कारणों के चलते भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके थे. अब दूसरे टी20 में कोहली की वापसी से शुभमन गिल का पत्ता कट सकता है. तो आइए जानते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


भारत की प्लेइंग इलेवन से कटेगा गिल का कटेगा पत्ता?


शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में कुछ खास नहीं कर सके थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने 12 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में विराट कोहली की वापसी के बाद दूसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन से गिल का पत्ता कट सकता है. हालांकि गिल की जगह यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया जा सकता है और तिलक वर्मा बेंच गर्म कर सकते हैं. इस तरह से भारत का टॉप ऑर्डर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली से सज सकता है. हालांकि मिडिल ऑर्डर में बदलाव की उम्मीद न के बराबर हैं. 


बॉलिंग में भी हो सकता है बदलाव 


फिर बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी बदलाव हो सकते हैं. पहले टी20 में स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई काफी महंगे साबित हुए थे. बिश्नोई ने 3 ओवर में 35 रन खर्चे थे और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली थी. ऐसे में बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. 


अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli: विराट कोहली के टी20 गेम पर रैना ने कह दी बड़ी बात, बोले- उसके पास हमेशा आक्रामक मानसिकता...